काग़ज़ पे लिखी हसीन बातों के
असल ज़िंदगी मे मायने कहाँ है
अब नही चाहिए ये किताबो की दुनिया
यारो ने चाहा तो बहुत हमे
पर उन्हे भी साथ चलना कहाँ है
अब नही चाहिए ये यारो की दुनिया
खवैशें अधूरी है कुछ अभी
पर इन्हे पूरा होना कहाँ है
अब नही चाहिए ये खवाबों की दुनिया
रिश्ते नाते तो बहुत सारे हैं
पर रिश्तो मे अपनापन कहाँ है
अब नही चाहिए ये रिश्तो की दुनिया
यूँ तो जिंदगी बहुत लंबी है
पर हर पल हमने जिया कहाँ है
अब नही चाहिए ये लमहातो की दुनिया
मेरे चारो तरफ तो भीड़ ही भीड़ है
पर किसी को मुझसे वास्ता कहाँ है
अब नही चाहिए ये दुनियावालो की दुनिया.
औरो के खातिर कोशिश तो बहुत की
पर अब और हिम्मत कहाँ हैं
बस अब नही चाहिए ये दुनिया
असल ज़िंदगी मे मायने कहाँ है
अब नही चाहिए ये किताबो की दुनिया
यारो ने चाहा तो बहुत हमे
पर उन्हे भी साथ चलना कहाँ है
अब नही चाहिए ये यारो की दुनिया
खवैशें अधूरी है कुछ अभी
पर इन्हे पूरा होना कहाँ है
अब नही चाहिए ये खवाबों की दुनिया
रिश्ते नाते तो बहुत सारे हैं
पर रिश्तो मे अपनापन कहाँ है
अब नही चाहिए ये रिश्तो की दुनिया
यूँ तो जिंदगी बहुत लंबी है
पर हर पल हमने जिया कहाँ है
अब नही चाहिए ये लमहातो की दुनिया
मेरे चारो तरफ तो भीड़ ही भीड़ है
पर किसी को मुझसे वास्ता कहाँ है
अब नही चाहिए ये दुनियावालो की दुनिया.
औरो के खातिर कोशिश तो बहुत की
पर अब और हिम्मत कहाँ हैं
बस अब नही चाहिए ये दुनिया